Advertisement

राष्ट्रपति बना तो हिलेरी क्लिंटन पर चलाउंगा मुकदमा: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर वह राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो विदेश मंत्री के तौर पर अपने निजी ईमेल सर्वर का इस्तेमाल करने के मामले में डेमोक्रेट नेता हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ मुकदमा चलाएंगे।
राष्ट्रपति बना तो हिलेरी क्लिंटन पर चलाउंगा मुकदमा: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति की दौड़ में शामिल होने के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के सबसे प्रबल दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने फिर एक बार विवादित बयान दिया है। फॉक्स न्यूज को दिए साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि अगर वह राष्ट्रपति बने तो डेमोक्रेट नेता हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ मुकदमा चलाएंगे। ट्रेंप ने कहा, देखिए आपके पास कोई विकल्प नहीं है। मेरा मतलब यह है कि हमें सभी समस्याओं का समाधान करना है और जरूरी है कि आप उन पर गौर करें। हो सकता है कि वह अपनी बेगुनाही साबित करें, लेकिन मुझे लगता है कि जनता सबकुछ जानती है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, आप जानते हैं कि ईमेल सार्वजनिक हो चुके हैं। वह दोषी दिखाई पड़ती हैं। परंतु आप यह भी जानते हैं कि मैंने अभी यह कहा भी नहीं है। लेकिन अगर रिपब्लिकन की जीत होती है और अगर मैं जीत जाता हूं तो निश्चित तौर पर इस पर गौर किया जाएगा।

 

अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले ट्रंप ने कहा, यह उन लोगों के साथ नाइंसाफी है जिन्होंने हिलेरी से कहीं कम किया और उन पर मुकदमा चला। उनको बचाया जा रहा है। परंतु अगर मैं जीत जाता हूं तो निश्चित तौर पर हम यह चाहेंगे। ट्रंप के इस बयान पर हिलेरी ने तुरंत पलटवार करते हुए दावा किया कि उनके खिलाफ कुछ भी साबित नहीं हुआ है। पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, मैं आपको बता सकती हूं कि तथ्य क्या हैं। तथ्य ये हैं कि जब कभी कोई मेरे खिलाफ आरोप मढ़ता है तो कुछ भी साबित नहीं होता है। और इसमें भी कोई अंतर नहीं है।

 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad