Advertisement

न्यूयार्क के ग्राउंड जीरो पर बना दुनिया का सबसे महंगा ट्रेन स्टेशन

न्यूयार्क में आज दुनिया का सबसे महंगा ट्रेन स्टेशन खुलने वाला है। यह ट्रेन स्टेशन उसी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के स्थान पर बना है, जो 14 साल पहले हुए 9/11 हमलों में नष्ट हो गया था।
न्यूयार्क के ग्राउंड जीरो पर बना दुनिया का सबसे महंगा ट्रेन स्टेशन

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की जगह पर बने दुनिया के सबसे मंहगे इस स्टेशन को बनने में 12 साल का समय लगा। ट्विन टावरों के स्थान के पास वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ट्रांसपोर्टेशन हब के रेल यात्रियों के लिए दोपहर तीन बजे से खुलने वाले इस स्टेशन के उद्घाटन के लिए कोई औपचारिक समारोह नहीं होगा। यह केंद्र पीएटीएच यात्री रेल को न्यू जर्सी के साथ न्यूयॉर्क सबवे लाइनों से जोड़ता है। इस स्टेशन में ट्रेड सेंटर टावरों तक पहुंचने के लिए पैदल यात्रियों को भी अंदर से ही रास्ता उपलब्ध करवाता है। इसमें खरीदारी की दुकानें और रेस्तरां आदि भी होंगे।

 

स्टेशन की इमारत को स्पेनिश-स्विस वास्तुकार सेंटियागो कालात्रावा ने डिजाइन किया है और इसे ओक्यूलस नाम दिया गया है। यह अंडाकार इमारत है, जिसके निर्माण में स्टील का इस्तेमाल हुआ है। कांच से बनीं दीर्घवृत्ताकार आकृतियां आसमान को छूती हुई दिखाई देती हैं और किसी पक्षी के पंखों का आभास कराती हैं। कालात्रावा की वेबसाइट के अनुसार, यह 350 फुट लंबा और 115 फुट चौड़ा है। गुरूवार को इसकी आंशिक शुरूआत है और दुकानें अगस्त से खुलनी हैं। हालांकि इस प्रोजेक्ट की इसके स्वरूप, भारी बजट और तय समय से सात साल पीछे चलने की वजह से भारी आलोचना होती रही है। गौरतलब है कि ट्विन टावर को अलकायदा के आतंकियों द्वारा विमान अपहरण करके नष्ट कर दिया गया था।

 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad