Advertisement

म्‍यांमार: पन्‍ना खदान में भू-स्‍खलन से 90 लोगों की मौत

उत्तरी म्यांमार में पन्ने की एक खदान के समीप भूस्खलन होने से कम से कम 90 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्‍यादा लोग लापता हैं। मलबे में और भी लोगों के दबे होने की आशंका है। ज्यादातर लोगों की मौत कचरे के पहाड़ में दबने से हुई है जो खनन कंपनियों ने पन्ना निकालने के लिए जमीन खोदने से बना था।
म्‍यांमार: पन्‍ना खदान में भू-स्‍खलन से 90 लोगों की मौत

म्‍यांमार के काचिन प्रांत के दूरदराज में स्थित इस खनन क्षेत्र में बहुत से लोग इस उम्मीद में झोंपडि़या बना कर रह रहे थे कि पन्ना मिलने से उनकी तकदीर बदल जाएगी। एचपकांत के एक स्थानीय अधिकारी निलार माइंत ने बताया, हमने 21 नवंबर को 79 शव पाए और आज 11 शवों को निकाला गया है। इस तरह अभी तक 90 लोगों के मरे की खबर है।

माइंत ने कहा, हम लोग सिर्फ शव देख रहे हैं और कोई नहीं जानता कि यहां कितने लोग दबे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक मलबे से सिर्फ एक व्यक्ति जीवित निकाला जा सका था, उसकी भी कुछ देर बाद मौत हो गई। रेड क्रास, सेना, पुलिस और स्थानीय सामुदायिक समूहों के बचावकर्ता घटनास्थल पर हैं और लोगों को मलबे से निकालने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इस दूरदराज के इलाके में खराब मौसम इस काम में बाधा डाल रहा है।

यह भूस्खलन जिस जगह हुआ वहां विश्व के सर्वोत्‍तम गुणवत्ता वाले पन्ने पाए जाते हैं जिसके कारोबार से म्यांमार में हर साल अरबों डालर की राशि आती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad