Advertisement

बैंकाक बम धमाके में 27 लोगों की मौत, 117 घायल

थाईलैंड की राजधानी सेंट्रल बैंकाक में बम धमाके से 27 लोगों की मौत हो गई जबकि 117 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। धमाके के बाद पूरे थाइलैंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। यह धमाका एक धार्मिक स्‍थल के पास हुआ। थाइलैंड के पुलिस प्रमुख ने बताया कि यह बम धमाका था। जांच के बाद ही अन्य तथ्यों का खुलासा हो सकेगा।
बैंकाक बम धमाके में 27 लोगों की मौत, 117 घायल

पुलिस के मुताबिक धमाका इरावन मंदिर के पास हुआ है। जो यहां का प्रमुख पर्यटन स्‍थल है। जिस इलाके में विस्फोट हुआ वो बैंकॉक का बिजनेस हब भी कहलाता है।  थाइलैंड के राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता ले. जनरल प्राउत  थावोरनसिरी धमाके की पुष्टि की है। साथ ही उन्होने कहा कि धमाका किस प्रकार का था, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।’ बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर कई छत-विक्षत शव पड़े हैं। लेकिन अभी यह नहीं बता सकते कि वह बम कैसा था। वे लोग इसकी जांच कर रहे हैं।

ऐसी खबरें आ रही है कि यह विस्फोटक बाइक पर रखे गए थे। पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है और बचाव कार्य चल रहा है। बैंकाक में इस तरह के धमाके कम ही सुनने को मिलते हैं। अभी तक यह पता नहीं चला है कि इस धमाके को किसने और क्यों अंजाम दिया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad