ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संसद में ब्रेक्जिट पर वोटिंग होने से पहले बहुमत खो दिया है। कंजर्वेटिव सांसद फिलिप ली पार्टी छोड़कर यूरोपियन यूनियन समर्थक लिबल डेमोक्रेट में चले गए।
मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं जॉनसन
डेमोक्रेट्स के लिब डेम्स ने एक बयान में कहा कि लिबरल डेमोक्रेट्स को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ब्रैकनेल के सांसद फिलिप ली पार्टी में शामिल हो गए हैं। बोरिस जॉनसन को यह झटका ऐसे समय में लगा है जब वह ब्रेक्जिट के मुद्दे पर अपनी कंजर्वेटिव पार्टी में बागियों से निपटने की कोशिश में जुटे थे।
विपक्षी बेंचों पर बैठे फिलिप ली
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार फिलिप ली लिबरल डेमोक्रेट्स में शामिल होने के तुरंत बाद संसद में विपक्ष की बेंचों पर बैठने चले गए। यह उन्होंने तब किया जब जॉनसन हाउस ऑफ कामसं को संबोधित कर रहे थे।
ब्रेक्जिट को नुकसानदायक बताया
अपने फैसले के बारे में फिलिप ली ने कहा कि उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया था कि वह असैद्धांतिक तरीके से नुकसानदायक ब्रेक्जिट को आगे बढ़ी है। इससे जिंदगियां और रोजी-रोटी खतरे में पड़ जाएगी।