Advertisement

ब्रिटेन में आम चुनाव के लिए मतदान शुरू

ब्रिटेन में वर्ष 2015 के आम चुनाव के लिए मतदान शुरू गया है। इसके लिए देश भर में करीब 50,000 मतदान केंद्रों पर स्थानीय समय के मुताबिक सुबह सात बजे से रात दस बजे तक मतदान किया जा सकेगा। ब्रिटेन में अभी 650 संसदीय चुनाव क्षेत्र हैं और इनमें से हर क्षेत्र से एक सांसद हाउस ऑफ कॉमंस में अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है।
ब्रिटेन में आम चुनाव के लिए मतदान शुरू

ब्रिटेन में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या लगभग पांच करोड़ है। इसके साथ ही इंग्लैंड के 279 स्थानीय प्राधिकरणों (लोकल अथॉरिटीज) में 9,000 से अधिक काउंसिल सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है। यही नहीं, बेडफोर्ड, कोपलैंड, लेस्टर, मिडल्सबरा, मैंसफील्ड और टॉरबे में मेयर पद के लिए भी चुनाव हो रहे हैं।

 

ऐसी पहली बार हो रहा है कि लोगों ने ऑनलाइन वोटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। अधिकांश मतदान केंद्र स्कूल, कम्यूनिटी सेंटर, हॉल में बनाए गए हैं। इसके अलावा स्कूल बस, पब आदि जगहों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। उम्मीद है कि कुछ चुनिंदा सीटों पर नतीजे आधी रात तक आ जाएंगे। जबकि अंतिम परिणामों की घोषणा शुक्रवार दोपहर तक होगी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad