Advertisement

ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में भारतीय छात्रों का बड़ा योगदान

ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में चीन और अमेरिका से आने वाले छात्रों के बाद तीसरा स्थान भारतीय छात्रों का है जो ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान कर रहे हैं। एक ताजा रपट में यह जानकारी दी गई है।
ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में भारतीय छात्रों का बड़ा योगदान

लंदन के मेयर की आधिकारिक प्रचार कंपनी लंदन एंड पार्टनर्स की रपट में कहा गया है कि लंदन में पढ़ाई करने वाले छात्रों ने ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में तीन अरब पौंड का योगदान किया और 37,000 लोगों के रोजगार में मदद की। भारतीय छात्रों ने 2013-14 के दौरान 13 करोड़ पौंड खर्च किया जबकि चीन के छात्रों ने 40.7 करोड़ पौंड और अमेरिकियों ने 21.7 करोड़ पौंड। भारतीयों ने 13 करोड़ पौंड में से 43 प्रतिशत हिस्सा (5.6 करोड़ पौंड) ट्यूशन फीस पर जबकि 56 प्रतिशत (7.4 करोड़ पौंड) रहने-खाने पर खर्च किए। दोस्तों तथा संबंधियों से भेंट-मुलाकात पर उन्होंने एक प्रतिशत से भी कम खर्च किया। वैसे हाल के वर्षों में यहां भारतीय छात्रों की संख्या कम हुई है।

लंदन के अंतरराष्ट्रीय छात्रों पर आर्थिक असर की रपट में कहा गया कि चीन के छात्रों की संख्या 2009-10 में 49 प्रतिशत बढ़ी जबकि भारतीय छात्रों की संख्या में गिरावट जारी रही और सालाना 11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। रपट में कहा गया है कि भारतीय छात्रों की संख्या में गिरावट 2009-10 में चरम पर पहुंचने के बाद शुरू हुई। माना जाता है कि इसकी वजह अध्ययन के बाद वीजा की अनिवार्यताओं में किया गया बदलाव रही। लंदन में पढ़ने आने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्र जिन देशों से आते हैं उनमें शीर्ष 10 देशों में इटली, जर्मनी, फ्रांस, हांगकांग, यूनान, मलेशिया और नाइजीरिया शामिल हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad