संघ के इस कार्यक्रम की खास बात ऑस्कर विजेता लियोनार्दो डीकैप्रियो और बिजनेस मैन रिचर्ड ब्रॉनसन होंगे। लियोनार्दो वर्जिन समूह के संस्थापक हैं और वह शाकाहार के पक्ष में और गौमांस के विरोधी हैं। इसके लिए वह एक कैंपेन भी चलाते हैं।
हालांकि मीडिया और संघ के बीच सेतु एमजी वैद्य ने किसी भी सेलेब्रिटी के आने जाने के बारे में जानकारी न होने की बात कही है। लेकिन सूत्रों ने बताया कि कार्यक्रम लंदन से 45 किलोमीटर दूर ल्यूटन के हर्टफोर्डशायर काऊंटी में होगा जहां लगभग दो हजार लोगों के इकट्ठा होने की उम्मीद है। वहां पर दो दिनों का ‘महा शिविर’ आयोजित किया जाएगा।