Advertisement

पीएम मोदी की पुतिन से मुलाकात, शिखर वार्ता शुरू

रूस के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन से मुलाकात की। मोदी सालाना भारत-रूस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक में पहले से ही गहरे संबंधों को और मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया गया।
पीएम मोदी की पुतिन से मुलाकात, शिखर वार्ता शुरू

दो दिवसीय दौरे पर गए पीएम मोदी ने 16वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन के दौरान क्रेमलिन में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ अकेले में (रिस्ट्रिक्टेड) बातचीत की। दोनों नेताओं की बैठक के बाद शिष्टमंडल स्तर की वार्ता हुई। क्रेमलिन में दोनों नेताओं की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, क्रेमलिन से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 16वें वार्षिक शिखर सम्मेलन की शुरूआत सीधी बातचीत से की।

 

दोनों देशों के खास और विशेष रणनीतिक संबंधों के तहत वर्ष 2000 से बारी-बारी से एक वर्ष मास्को में और एक वर्ष नई दिल्ली में यह द्विपक्षीय वार्ता होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कल रात एक रात्रिभोज की मेजबानी की जहां दोनों नेताओं ने परस्पर हितों के मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया था,  राष्ट्रपति पुतिन से मिला और भारत-रूस संबंधों पर चर्चा की। यह मुलाकात सार्थक रही।

 

मोदी सालाना शिखर वार्ता के लिए बुधवार को मास्को पहुंचे जहां उनका शानदार स्वागत किया गया। पुतिन ने मोदी के लिए व्यक्तिगत रात्रिभोज का आयोजन भी किया। प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान दोनों पक्षों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है जिसमें रक्षा, परमाणु उर्जा, हाइड्रोकार्बन, कारोबार समेत कई अन्य क्षेत्र शामिल हैं। परमाणु उर्जा के क्षेत्र में, समझा जाता है कि भारत आंध्रप्रदेश में कुडणकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र की पांचवीं और छठी यूनिटों की स्थापना के लिए एक स्थल की पेशकश करेगा। माना जा रहा है कि पीएम मोदी की इस याक्त्रा के दौरान दोनों देश कुछ रक्षा सौदों को भी अंतिम रूप देंगे।

 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad