Advertisement

माली में सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत, 32 घायल

माली में दो बसों की एक ट्रक से टक्कर में कम से कम 15 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। सरकार ने यह जानकारी...
माली में सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत, 32 घायल

माली में दो बसों की एक ट्रक से टक्कर में कम से कम 15 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। सरकार ने यह जानकारी दी।

माली के परिवहन मंत्रालय के महासचिव मामा जेनेपो ने कहा कि दुर्घटना मंगलवार सुबह फना और कोनोबूगू शहरों के बीच हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘दुर्घटना में मोपती जा रही दो बसें शामिल थीं जो मवेशियों को ले जा रहे विपरीत दिशा से आते एक ट्रक से टकरा गईं। उन्होंने कहा कि चालक संभवत: थके हुए थे और इसलिए यह घटना हुई।

सरकार ने कहा कि माली में विशेषकर बारिश के मौसम में यातायात दुर्घटना सामान्य बात है लेकिन इस साल पश्चिम अफ्रीकी देश में यह सबसे भीषण दुर्घटना है। पिछले साल सड़क दुर्घटनाओं में 680 से अधिक लोग मारे गए और 8,200 लोग घायल हुए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad