पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक मस्जिद में बम धमाका हुआ है। इस धमाके में डीएसपी समेत 15 लोग की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जे कमाल खान ने धमाके की निंदा की है तथा पुलिस को घटना के संबंध में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।
मरने वालों में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) हाजी अमानुल्लाह भी शामिल हैं। उप महानिरीक्षक क्वेटा अब्दुल रज्जाक चीमा ने इस बात की पुष्टि की है।
अस्पतालों में आपातकाल घोषित
पाकिस्तान के अशांत हिस्से बलूचिस्तान में आए दिन धमाके होते रहते हैं। धमाके के बाद सुरक्षाबल और पुलिस मौके पर पहुंची। बचाव कार्य चल रहा है और पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। इलाके के सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।
तीन दिन पहले भी हुआ था धमाका
यह घटना क्वेटा में एक फ्रंटियर कॉर्प्स वाहन के पास खड़ी एक मोटरसाइकिल में हुए धमाके के तीन दिन बाद हुई है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए थे। इससे पहले पिछले साल बलूचिस्तान में मस्जिद में बड़ा धमाका हुआ था। इस धमाके में 4 लोगों की मौत हो गई और वहीं 15 लोग जख्मी हो गए थे।