Advertisement

पाकिस्तान: करोड़पति निकला इमरान खान की पार्टी का चर्चित ‘चायवाला’ सांसद

पाकिस्तान में आम चुनाव के दौरान खुद को चायवाले के रूप में दिखाने वाले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के...
पाकिस्तान: करोड़पति निकला इमरान खान की पार्टी का चर्चित ‘चायवाला’ सांसद

पाकिस्तान में आम चुनाव के दौरान खुद को चायवाले के रूप में दिखाने वाले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सांसद के करोड़पति होने की बात सामने आई है। चुनाव के वक्त वह मीडिया में 'चायवाला' के तौर पर चर्चित हुए थे। जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने बताया कि चुनाव के वक्त दाखिल दस्तावेज के अनुसार खैबर पख्तून ख्वा प्रांत के एनए 41 (बाजौर) सीट से पीटीआई सांसद गुल जफर खान के पास तीन करोड़ रुपये की संपत्ति है।

दस्तावेज के अनुसार, निर्वाचित सांसद का कपड़े का व्यापार है। इसके मुताबिक जफर के पास एक करोड़ रुपये की अचल संपत्ति के अलावा दो घर और खेती योग्य भूमि भी है जिसकी कीमत एक करोड़ बीस लाख रुपये है। मीडिया में ऐसी चर्चा थी कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई का टिकट मिलने से पहले वह रावलपिंडी के एक होटल में चाय बनाने का काम करते थे। पाकिस्तान में 25 जुलाई को हुए आम चुनाव से पहले इलाके में लोगों को चाय परोसते जफर की तस्वीर खींची गई थीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad