इस सूची में 13 देशों के 40 लोगों को शामिल किया गया है। जिन लोगों ने पिछले एक साल में दान किया है उसके आधार पर यह सूची बनाई गई है। इनमें पांच लोग भारत के हैं। खास बात यह है कि बाकी लोग अलग-अलग देश के हैं। भारत से इस सूची में शामिल होने वाले पांच भारतीयों के अलावा किसी और देश के इतने लोग इस सूची में स्थान नहीं बना पाए हैं।
एचसीएल के पूर्व सीईओ विनीत नायर और उनकी पत्नी अनुपमा नायर ने संपर्क फाउंडेशन के जरिए 670 करोड़ रुपये दान किए हैं। जबकि सीरम इंस्टीट्यूट के आदर पूनावाला ने पुणे में सफाई के लिए 100 करोड़ रुपये लगाए। वहीं बेन इंडिया के सीईओ अपनी कमाई से हर साल लगभग 75 प्रतिशत हिस्सा समाज की बेहतरी के लिए खर्च कर देते हैं।