पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और राजनेता इमरान खान तीसरी बार निकाह के बंधन में बंध गए हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के चीफ इमरान की तीसरी शादी की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी। शनिवार रात पीटीआई के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से इमरान खान को निकाह की बधाई दी गई। इमरान और बुशरा मेनका के निकाह की तस्वीरें भी पीटीआई ने साझा कीं।
#ImranKhan gets married for a third time. #Pakistan pic.twitter.com/PcHg7KXixh
— ANI (@ANI) February 18, 2018
इमरान के तीसरे निकाह की खबरें जनवरी में आई थी जिसे शुरुआत में पीटीआई ने नकार दिया था, हालांकि बाद में पीटीआई ने कहा था कि इमरान ने अभी केवल निकाह का प्रस्ताव रखा है।
इस साल 3 जनवरी को इमरान के तीसरे निकाह की खबरें मीडिया पर छा गईं थीं। एक स्थानीय अखबार ने दावा किया था कि इमरान ने 1 जनवरी को बुशरा से निकाह कर लिया है। इमरान की पार्टी ने शुरुआत में इस खबर को नकार दिया था। पाकिस्तानी मीडिया में इमरान के तीसरे निकाह पर चले ड्रामे के बीच उन्होंने पिछले महीने निकाह के मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी। इमरान ने बताया था कि अभी उन्होंने केवल निकाह का प्रस्ताव भेजा है।
बता दें कि इमरान खान की पहली शादी ब्रिटिश अरबपति की बेटी जेमिमा गोल्डस्मिथ से 1995 में हुई थी। जेमिमा के साथ 9 साल तक शादी के बंधन में रहने के बाद दोनों ने आपसी सहमति से 2004 में तलाक ले लिया था। 2015 में टीवी प्रेजेंटर रेहम खान से इमरान खान ने दूसरी शादी की, लेकिन यह रिश्ता भी सिर्फ 10 महीनों तक ही चल सका।