यह हिंसा तब हुई है जब इराकी बल मोसुल को फिर से कब्जे में लेने की तैयारी कर रहे हैं। मोसुल देश में आईएसआईएस के नियंत्रण वाला आखिरी शहर है।
अधिकारियों ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने उत्तरी बगदाद के शिया बहुल शाब इलाके में उस स्थान पर हमला किया जहां लोग एक जनाजे के लिए एकत्र हुए थे। इस हमले में कम से कम 34 व्यक्ति मारे गए और कम से कम 36 अन्य घायल हो गए। इस्लामिक स्टेट ने एक ऑनलाइन बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही आतंकवादियों ने आज उत्तरी बगदाद के दो क्षेत्रों पर हमला किया जिसमें 12 व्यक्ति मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि तिकरित शहर के पूर्व क्षेत्र स्थित माल्हा में हमलावरों ने एक संघीय पुलिस चौकी पर हमला किया जिसमें आठ व्यक्ति मारे गए और 11 अन्य घायल हो गए। इशाकी क्षेत्र में दो आतंकवादियों ने स्थायी कबाइली बलों के एक कमांडर की पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। जब इराकी बलों ने उन्हें घेरा तो उन्होंने स्वयं को विस्फोट से उड़ा लिया। दोनों हमलों की अभी तक किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है। (एजेंसी)