Advertisement

क्यूबा में विमान हादसा, सौ से ज्यादा मरे

क्यूबा में सरकारी एयरवेज के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई।...
क्यूबा में विमान हादसा, सौ से ज्यादा मरे

क्यूबा में सरकारी एयरवेज के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई। विमान में यात्रियों और उड़ान दल समेत कुल 110 लोग सवार थे। हादसा शुक्रवार को विमान के उड़ान भरते ही हो गया।

समाचार एजेंसी एएफपी ने कनाडा की सरकारी मीडिया के हवाले से बताया कि तीन महिला यात्रियों को विमान से जिंदा बाहर निकाला गया पर उनकी हालत भी काफी गंभीर है।

इस बोइंग 737 विमान ने हवाना के जोस मार्ती एयरपोर्ट से हॉल्गुइन के लिए उड़ान भरी थी। विमान उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने दुर्घटनास्थल पर काला घना धुंआ ऊपर उठते हुए देखा। टीवी और सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों में भी एयरपोर्ट के नजदीक काला घना धुंआ उठता हुआ दिखाई दे रहा है।

दुर्घटना और बाद में आग लगने से विमान पूरी तरह नष्ट हो गया। दमकलकर्मी और अन्य बचाव कर्मी बचाव कार्य में लगे हैं। इसके अलावा पुलिसबल को भी तैनात कर दिया गया था। क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुल डियाज कानेल दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad