Advertisement

न्यूक्लियर बटन मेरी डेस्क पर ही लगा है: किम जोंग-उन

नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अमेरिका को फिर से धमकी दी है। अपने भाषण में किम ने कहा है कि अमेरिका...
न्यूक्लियर बटन मेरी डेस्क पर ही लगा है: किम जोंग-उन

नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अमेरिका को फिर से धमकी दी है। अपने भाषण में किम ने कहा है कि अमेरिका की पूरी जमीन हमारी परमाणु मिसाइलों की जद में है और इन मिसाइलों का बटन हमेशा ही मेरी टेबल पर रहता है।

किम ने कहा कि ये मैं किसी को ब्लैकमेल नहीं कह रहा हूं बल्कि यही सच्चाई है। किम ने अपने भाषण में कहा कि हमारा देश सबसे बड़ी न्यूक्लियर शक्ति बनकर उभरेगा।

हाल ही में नॉर्थ कोरिया की सरकारी मीडिया की रिपोर्ट में सामने आया था कि 2018 में भी नॉर्थ कोरिया अपने परमाणु परीक्षण जारी रखेगा। उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा है कि प्योंगयांग अपने परमाणु कार्यक्रम का विकास जारी रखेगा, जिससे देश 'अजेय' परमाणु शक्ति तौर पर उभरे।

उत्तर कोरिया ने 3 सितंबर, 2017 को अपने सबसे ताकतवर परमाणु हथियार परिक्षण की प्रशंसा करते हुए इसे एक बड़ी जीत बताया था। इसके बाद 28 नवंबर को उत्तर कोरिया ने अपने सबसे विकसित अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल ह्वासॉन्ग-15 का परीक्षण किया। प्योंगयांग के मुताबिक ये मिसाइल अमेरिका में किसी भी लक्ष्य तक पहुंचने में सक्षम है।

बीते गुरुवार को चीन पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने ट्वीट किया था, ''रंगे हाथ पकड़ा गया- बेहद निराशाजनक है कि चीन उत्तर कोरिया को तेल ले जाने दे रहा है। अगर ऐसा होता रहा, तो उत्तर कोरिया की समस्या का कभी दोस्ताना तरीके से हल नहीं निकाला जा सकता।'' हालांकि, चीन ने ट्रंप के इस दावे को सीधे तौर पर खारिज कर दिया था।

अमेरिका के साथ लगातार तल्ख हो रहे संबंधों के मद्देनजर किम जोंग-उन का बयान ध्यान खींचने वाला है।

 

(पीटीआई से इनपुट के साथ)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad