Advertisement

पाकिस्तान में बिना कट के दिखाई जाएगी पद्मावत

पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने भारतीय फिल्म पद्मावत को बिना किसी कट के देश में दिखाने की मंजूरी दे दी है। यह...
पाकिस्तान में बिना कट के दिखाई जाएगी पद्मावत

पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने भारतीय फिल्म पद्मावत को बिना किसी कट के देश में दिखाने की मंजूरी दे दी है। यह जानकारी सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर्स (सीबीएफसी) के चेरमैन मोबाशिर हसन ने दी।


हसन ने ट्वीट कर बताया कि सीबीएफसी भारतीय सितारों वाली फिल्म को ‘यू’ सर्टिफिकेट के तहत देश में प्रदर्शन करने की अनुमति दी गई है। इस बात की आशंका थी कि दिल्ली सल्तनत के मुस्लिम शासक अलाउद्दीन खिलजी की नकारात्मक छवि दिखाने के कारण फिल्म में कुछ कट लगाए जा सकते हैं।

हसन ने कहा कि सीबीएफसी कला, रचनात्कमकता और स्वस्थ मनोरंज को लेकर पक्षपाती नहीं है। सीबीएफसी के अधिकारियों के मुताबिक कायदे आजम विश्वविद्यालय में इतिहास विभाग के प्रोफेसर वकार अली शाह को इस फिल्म के ऐतिहासिक संदर्भों की जांच के लिए बुलाया गया था।

गौरतलब है कि पद्मावत भारी विरोध के बीच आज भारत में रिलीज हुई है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad