पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और फिलहाल भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे नवाज शरीफ ने स्वीकार कर लिया है कि मुंबई हमले में पाकिस्तानी आतंकियों का ही हाथ था। नवाज ने 'द डॉन' अखबार को दिए एक इंटरव्यू में स्वीकार किया है कि उनके देश में आतंकी संगठन सक्रिय हैं।
शुक्रवार को मुल्तान में रैली से पहले नवाज ने कहा, 'आप एक देश को नहीं चला सकते, जब दो या तीन समानांतर सरकारें चल रही हों। यह रोकना होगा। सिर्फ एक ही सरकार हो सकती है, जो संवैधानिक प्रक्रिया से चुनी गई हो।' नवाज शरीफ ने मुंबई हमलों की पाकिस्तान में अटकी पड़ी सुनवाई पर भी सवाल उठाया है।
एएनआई के मुताबिक, नवाज ने आगे कहा, 'आतंकी संगठन सक्रिय हैं, क्या हमें उन्हें सीमा पार करने और मुंबई में 150 लोगों की हत्या करने की इजाजत दे देनी चाहिए? मुझे बताइए।'
नवाज से जब यह पूछा गया कि उनकी पीएम की कुर्सी जाने के पीछे क्या कारण है, तो उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। नवाज शरीफ ने कहा, 'हमने अपने आपको अलग कर लिया है। कुर्बानियों के बावजूद हमारी बात कोई स्वीकार नहीं करता। अफगानिस्तान की कहानी को स्वीकार कर लिया गया, लेकिन हमारी नहीं। हमें इस पर ध्यान देना चाहिए।'