Advertisement

पीएम मोदी की बधाई पर शहबाज शरीफ ने दिया धन्यवाद, कश्मीर मुददे को लेकर कही ये बात

पाकिस्‍तान के नवनियुक्‍त प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारतीय प्रधानत्री नरेन्‍द्र मोदी को उनके...
पीएम मोदी की बधाई पर शहबाज शरीफ ने दिया धन्यवाद, कश्मीर मुददे को लेकर कही ये बात

पाकिस्‍तान के नवनियुक्‍त प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारतीय प्रधानत्री नरेन्‍द्र मोदी को उनके द्वारा दिए गए शुभकामना संदेश के बदले में धन्‍यवाद कहा है। शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्‍तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोग वाले रिश्‍ते का इच्‍छुक है। पाकिस्‍तान भारत के साथ जम्‍मू-कश्‍मीर समेत सभी लंबित मुद्दों का शांतिपूर्ण समाधान सबसे जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र के अपने बधाई संदेश में आतंकवाद से मुक्ति का आह्वान करने के जवाब में शहबाज ने दावा किया कि पाकिस्‍तान ने आतंकवाद से लड़ते हुए कुर्बानी दी है।

पाकिस्‍तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज ने कहा, 'बधाई देने के लिए धन्‍यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। पाकिस्‍तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगी संबंधों के लिए इच्‍छुक है। जम्‍मू-कश्‍मीर समेत सभी लंब‍ित मुद्दों का शांतिपूर्ण समाधान अत्‍यावश्‍यक है। पाकिस्‍तान की आतंकवाद के खिलाफ जंग लड़ते हुए दी गई कुर्बानियों को दुनिया जानती है। चलिए शांति को सुरक्ष‍ित करें और हमारे लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास पर फोकस करें।'

सोमवार को ट्वीट करके पीएम मोदी ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी थी और कहा था कि भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है जो आतंकवाद से मुक्त हो। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया था, 'मियां मुहम्मद शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई। भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है जो आतंकवाद से मुक्त हो, ताकि हम अपनी विकास चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने लोगों की भलाई एवं समृद्धि सुनिश्चित कर सकें।'

प्रधानमंत्री बनने के बाद शाहबाज शरीफ ने कश्‍मीर का मुद्दा संसद से उठाया था। नए प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह भारत के साथ शांति चाहते हैं जो कश्मीर विवाद के समाधान तक संभव नहीं है। शहबाज ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता राष्ट्रीय सद्भाव है। हम भारत के साथ शांति चाहते हैं, लेकिन कश्मीर मुद्दे के समाधान के बिना शांति संभव नहीं है।' शहबाज शरीफ ने सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया था। पीएमएल-एन के अध्‍यक्ष शहबाज शरीफ (Shebaz Sharif) को सीनेट के चेयरमैन सादिक संजरानी ने शपथ दिलाई। शहबाज को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी शपथ दिलवाने वाले थे। हालांकि, उन्होंने 'तबीयत खराब' होने की शिकायत की। अविश्वास प्रस्ताव के जरिए इमरान खान के अपदस्थ होने के बाद शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बने हैं। पाकिस्‍तान में चले लंबे सियासी गतिरोध के बाद शहबाज के हाथों में सत्‍ता आई है। शहबाज शरीफ पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad