Advertisement

पाकिस्तान की दो महिला पायलटों ने 23 हजार फीट ऊपर 'डेथ जोन' में उड़ाया प्लेन, मिली तारीफ

पाकिस्तान की दो पायलट कैप्टन मरियम मसूद और फर्स्ट ऑफिसर शुमायला मजहर की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो...
पाकिस्तान की दो महिला पायलटों ने 23 हजार फीट ऊपर 'डेथ जोन' में उड़ाया प्लेन, मिली तारीफ

पाकिस्तान की दो पायलट कैप्टन मरियम मसूद और फर्स्ट ऑफिसर शुमायला मजहर की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। दोनों ने हाल ही में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की फ्लाइट को गिलगित इलाके में उड़ाया। यह इलाका 'डेथ जोन' कहलाता है क्योंकि वहां 23 हजार फीट ऊंचे कई पहाड़ हैं। इस प्लेन ने इस्लामाबाद से उड़ान भरी थी और गिलगित-बाल्टिस्तान से लौट आया था।

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स ने महिला पायलटों की तारीफ में ट्वीट किया। इसे लेकर लोग सोशल मीडिया पर दोनों की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। इस ट्वीट को अब तक 11 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और 3300 से ज्यादा लोग इसे री-ट्वीट कर चुके हैं। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने इन महिला पायलटों की तारीफ में लिखा, 'गिलगिट के लिए उड़ान बहुत मुश्किलभरी होती है। वहां से उड़ान भरने के लिए तकनीक रूप से दक्ष और सटीक होने की जरूरत होती है। कैप्टन मरियम और शुमायला ने दुर्गम पहाड़ों के बीच से बेहद आसानी से प्लेन उड़ाया।'

गिलगित में सांस लेना भी मुश्किल

पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों पायलटों ने जिस इलाके से विमान उड़ाया, वहां हिमालय और काराकोरम पर्वत श्रृंखला की 14 चोटियां हैं। वहां से उड़ान भरना बेहद मुश्किल होता है। यह इलाका ऐट-थाउंजेंडर्स में आता है। ऐट-थाउंजेंडर्स में समुद्र स्तर से 23 हजार से 26 हजार फीट ऊंचे पहाड़ हैं। यहां मैदानी इलाकों के मुकाबले ऑक्सीजन लेवल 30% कम होता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad