ट्रंप ने ओहियो में एक प्रमुख नीतिगत संबोधन में कहा, हमारा प्रशासन पश्चिम एशिया में सभी उदारवादी मुस्लिम सुधारकों का मित्रा होगा तथा उनकी आवाजों को विस्तार देगा। उन्होंने कहा कि इसमें झूठी शान के लिए हत्या के भयावह चलन के खिलाफ आवाज उठाना शामिल है, जिसमें महिलाओं के रिश्तेदार शादी, पहनावे या अभिनय आदि के लिए उनकी हत्या कर देते हैं। उन्होंने कहा कि एक अनुमान के अनुसार, हर साल एक हजार से ज्यादा पाकिस्तानी लड़कियां अपने रिश्तेदारों के द्वारा झूठी शान के लिए हत्याओं की शिकार होती हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका में चरमपंथी विचारधारा वाले लोगों का प्रवेश रोकने के लिए नए आव्रजकों की गहन जांच किए जाने का प्रस्ताव किया है। ट्रम्प ने ओहियो में एक चुनावी सभा में कहा कि हमें उन्हीं लोगों को देश में प्रवेश की अनुमति देनी चाहिए जो हमारे मूल्यों को समझा करते हैं और हमारे लोगों का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि शीत युद्ध के दौर में, वैचारिक परीक्षण की व्यवस्था थी। आज हम जिन चुनौतियां का सामना कर रहे हैं, उसके लिए एक नया परीक्षण विकसित करने का समय आ गया है। उन्होंने इसे गहन जांच का नाम दिया।
(साथ में- एजेंसी)