Advertisement

रूस के एक स्‍कूल में अंधाधुंध गोलीबारी, 11 लोगों की मौत; दावा- दो किशोर बंदूकधारी ने किया हमला

रूस के कजान शहर के एक स्‍कूल में अंधाधुंध गोलीबारी की घटना से 11 लोगों की मौत हो गई है। आरआईए न्‍यूज ने...
रूस के एक स्‍कूल में अंधाधुंध गोलीबारी, 11 लोगों की मौत; दावा- दो किशोर बंदूकधारी ने किया हमला

रूस के कजान शहर के एक स्‍कूल में अंधाधुंध गोलीबारी की घटना से 11 लोगों की मौत हो गई है। आरआईए न्‍यूज ने आपातकालीन सेवाओं के मंत्रालय के हवाले से कहा है कि मंगलवार को एक-दो बंदूकधारियों ने स्‍कूल पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। जिसके बाद दो बच्‍चों को चार मंजिला स्‍कूल की तीसरी मंजिल से कूदते हुए देखा गया। 

इस घटना का एक  वीडियो भी शेयर किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरल वीडियो में स्‍कूल नंबर 175 में जमकर गोलीबारी हो रही है। वहीं, कुछ रूसी न्‍यूज एजेंसियों ने ये दावा किया है कि दो किशोर बंदूकधारी इस हमले के लिए जिम्‍मेदार हैं। आरआईए न्‍यूज के मुताबिक 19 वर्षीय एक बंदूकधारी को गिरफ्तार किया गया है।

न्यूज एजेंसी आरआईए ने कहा है कि स्कूल के अंदर एक धमाका भी हुआ है। हमले की सूचना पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने दो हमलावरों को मार गिराया है। अधिकारियों के अनुसार, मारे गए एक शूटर की उम्र 19 साल है। उसके पास रजिस्टर्ड बंदूक थी। पुलिस ने 17 साल के एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया है। उसके हमले में शामिल होने का शक है। पुलिस ने बताया है कि हमले का मकसद अभी साफ नहीं है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad