Advertisement

मैक्सिको में भूस्‍खलन से 38 की मौत

भीषण तूफान की चेतावनी के बाद मैक्सिको में हुए भूस्खलन में कम से कम 38 लोगोंं की मौत हो गई है। सरकार ने कहा कि मैक्सिको के मध्य पेबला राज्य में भूस्खलन के कारण कई घर जमीदोंज हो गए। जिस वजह से 28 लोग मारे गए हैं। इनमें से कम से कम 15 लोग नाबालिग हैं।
मैक्सिको में भूस्‍खलन से 38 की मौत

राज्य के गवर्नर ने कहा कि पूर्वी राज्य वेराक्रूज में भी ऐसी ही परिस्थितियों में 10 अन्य लोगों की मौत हो गई। पेबला की सरकार ने कहा कि हुआउचिनांगो शहर में आम तौर पर जितनी बारिश पूरे महीने में होती है, वह महज पिछले 24 घंटे में हो गई है।

सरकार के प्रवक्‍ता ने कहा कि भूस्‍खलन में पहाड़ टूट कर घरों में गिर गए। जिसमें 8 नाबालिब समेत 11 लोगों की मौत हो गई। 

पेबला में मूसलाधार बारिश के कारण लगभग 200 लोग बेघर हो चुके हैं। वेराक्रूज में नदियां बारिश से भर गई हैं। दर्जनों परिवारों को बाढ़ग्रस्‍त क्षेत्र से निकाला गया है। एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad