राज्य के गवर्नर ने कहा कि पूर्वी राज्य वेराक्रूज में भी ऐसी ही परिस्थितियों में 10 अन्य लोगों की मौत हो गई। पेबला की सरकार ने कहा कि हुआउचिनांगो शहर में आम तौर पर जितनी बारिश पूरे महीने में होती है, वह महज पिछले 24 घंटे में हो गई है।
सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि भूस्खलन में पहाड़ टूट कर घरों में गिर गए। जिसमें 8 नाबालिब समेत 11 लोगों की मौत हो गई।
पेबला में मूसलाधार बारिश के कारण लगभग 200 लोग बेघर हो चुके हैं। वेराक्रूज में नदियां बारिश से भर गई हैं। दर्जनों परिवारों को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र से निकाला गया है। एजेंसी