Advertisement

वाशिंगटन डीसी: पाकिस्तान दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन, पाक को बताया ‘चप्पल चोर’

वाशिंगटन डीसी में पाकिस्तान दूतावास के बाहर अमेरिकी, भारतीय और बलोच लोगों के एक समूह द्वारा पाकिस्तान...
वाशिंगटन डीसी: पाकिस्तान दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन, पाक को बताया ‘चप्पल चोर’

वाशिंगटन डीसी में पाकिस्तान दूतावास के बाहर अमेरिकी, भारतीय और बलोच लोगों के एक समूह द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान लोगों के हाथों में तख्तियां हैं जिसमें ‘चप्पल चोर पाकिस्तान’ लिखा हुआ है।

दरअसल यह प्रदर्शन पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक  कुलभुषण जाधव की मां और पत्नी के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर किया जा रहा है।

विरोध में शामिल एक प्रदर्शनकारी का कहना है कि पाकिस्तान ने ऐसे वक्त में एक महिला की चप्पल चुराई जब वह संकट में थी।

उन्होंने कहा, “मैं एक बात कहना चाहता हूं- पाकिस्तान का मतलब क्या है? अमेरिका से डॉलर ला, हिंदुस्तान के जूते खा!!”

वहीं एक और व्यक्ति ने पाकिस्तान को संकीर्ण मानसिकता वाला करार दिया।

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही मोहम्मद अली जिन्ना के जन्मदिन पर कुलभूषण जाधव के परिजनों को जाधव से मुलाकात कराई गई। इस दौरान जाधव की पत्नी और मां के साथ दुर्व्यवहार किया गया। यहां तक की जूते भी इस आरोप में रख लिए गए कि इसमें जासूसी से संबंधित उपकरण हो सकते हैं। इसे लेकर भारत सरकार की ओर गंभीर आपत्ति दर्ज कराई गई। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad