अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में शनिवार को दोहरे विस्फोट में नौ नागरिकों की मौत हो गयी, जबकि दो पुलिस अधिकारी घायल हो गये।
वन टीवी न्यूज ब्रोडकास्टर के मुताबिक गजनी के रावजई शहर में सवारियों से भरी एक वैन के सड़क किनारे एक बारूदी सुरंग से टकराने से पहला विस्फोट हुआ। फिर बाद में पुलिस अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचे के वक्त दूसरा विस्फोट हुआ।
उल्लेखनीय है कि सितंबर में कतर में काबुल-तालिबान के बीच वार्ता की शुरु होने के बावजूद अफगानिस्तान में हिंसक झड़पें तथा बम विस्फोट हो रहे हैं।दोनों पक्षों ने हालांकि लंबे समय तक चलने वाले संघर्ष विराम की इच्छा व्यक्त की है।