Advertisement

अर्जेंटीना ने बाजार समर्थक माकरी को चुना राष्ट्रपति

विपक्षी उम्मीदवार माॅरिशियोे माकरी ने अर्जेंटीना के राष्‍ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है। इसके साथ ही वाम झुकाव वाली राष्‍ट्रपति क्रिस्टीना किर्चनर के युग का अंत हो गया है। क्रिस्टीना ने अपने दिवंगत पति के साथ 12 साल तक देश के राजनीतिक फलक पर अपना दबदबा कायम रखा और जन अधिकारों को मजबूती दी थी।
अर्जेंटीना ने बाजार समर्थक माकरी को चुना राष्ट्रपति

निवर्तमान राष्‍ट्रपति क्रिस्टीना किर्चनर को पूरी तरह खारिज करते हुए अर्जेंटीना की जनता ने लातिन अमेरिका की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की कमान संभालने के लिए एक एेसा राष्‍ट्रपति चुना है, जो बाजार समर्थक है।

सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवार डेनियल सियोली ने कल हार स्वीकार कर ली और कहा कि उन्होंने माकरी को उनकी जीत पर बधाई देने के लिए फोन किया था। एक एेसी जीत, जो अर्जेंटीना को कम हस्तक्षेप वाला एक ज्यादा मुक्त बाजार बनाने का वादा करती है। डेनियल दरअसल किर्चनर की पसंद से चुने गए उत्तराधिकारी थे।  

ब्यूनस आयर्स में उत्साह से लबरेज हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए माकरी ने कहा, आज एक एेतिहासिक दिन है। यह एक युग परिवर्तन है। गौरतलब है कि अभी गिने गए 75 प्रतिशत मतों में से 53 प्रतिशत मत माकरी के पक्ष में पड़े हैं जबकि डेनियल के पक्ष में 47 प्रतिशत मत पड़े। माकरी ने दक्षिण अमेरिकी देश की लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था में सुधार एवं गति लाने का वादा किया था। अपने प्रचार अभियान में वह अक्सर फर्नांडीज से ज्यादा सुनने और कम बोलने का वादा करते देखे गए।

पूर्व फुटबाॅल अधिकारी माकरी बड़े उद्योगों और विदेशी निवेशकों के पसंदीदा उम्मीदवार रहे हैं। एेसी उम्मीद की जा रही है कि माकरी 1990 के दशक के बाद से अर्जेंटीना में अब तक के आर्थिक रूप से सबसे ज्यादा उदार नेता साबित होंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad