Advertisement

माली में सैन्य शिविर पर हमला, 11 सैनिकों की मौत

माली में बुर्किना फासो से लगने वाली सीमा के करीब एक सैन्य शिविर पर हुए हमले में 11 सैनिकों की मौत हो गई। प्रतिद्वंदी सशस्त्र गुटों ने टिम्बकटू शहर को चारों ओर से घेर लिया था।
माली में सैन्य शिविर पर हमला, 11 सैनिकों की मौत

रक्षा मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी ने राष्ट्रीय टीवी चैनल में आधिकारिक आंकड़ों के हवाले से बताया कि जिहादियों ने सीमा पर स्थित बोउलेकेसी गांव में हमला किया जिसमें 11 सैनिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

माली की सेना से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार की सुबह आतंकियों ने बुर्किना फासो सीमा के करीब हमारे एक शिविर पर हमला किया था। उन्होंने बताया कि संकटग्रस्त पश्चिमी अफ्रीकी देशों में तैनात फ्रांसीसी सेना ने माली की सेना की मदद के लिए हमले वाले स्थान पर हेलीकाप्टर भेजे हैं।

क्षेत्रीय सुरक्षा सूत्र ने कहा कि यह हमला अंसारल इस्लाम ने किया था। यह एक जिहादी समूह है, जिसने दिसंबर में बुर्किना में हमला करके 12 सैनिकों को मार डाला था। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad