भारतीय काउंसिल जनरल अनुराग भूषण ने कहा कि मेजबान देश के अलावा सऊदी अरब, कनाडा और चीन जैसे देशों से भी लगभग 20 हजार लोग इकट्टा होंगे। यह कार्यक्रम 18 जून को दुबई में विश्व व्यापार केंद्र के हॉल नंबर 1 से 4 और शेख सईद हॉल में उसी दिन इफ्तार के बाद होगा।
भारत में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पिछले साल पहली बार नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था। इस साल फिर देश और विदेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस बार मध्य पूर्व में दुबई को आयोजन स्थल बनाया गया है। आयोजकों ने बताया पिछले साल दुबई में 50 देशों के करीब 10 हजार लोगों ने हिस्सा लिया था।