Advertisement

बुरी हरकत से नहीं आया बाज, पुलिस ने पैर में पहनाया जीपीएस टैग

लंदन में पन्द्रह साल के एक लड़के के ‘असामाजिक’ व्यवहार का पता लगाने के लिए उसे जीपीएस टैग पहनाया गया है। इस प्रकार के टैग वाला यह ब्रिटेन का पहला लड़का हो गया है।
बुरी हरकत से नहीं आया बाज, पुलिस ने पैर में पहनाया जीपीएस टैग

स्‍थानीय मीडिया ने खबर दी कि एक ऐतिहासिक फैसले में लड़के को ‘आपराधिक व्यवहार आदेश’ सुनाया गया, जिसके तहत उसे छह महीने के लिए जीपीएस (ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम) टैग पैर में पहनना होगा। खबर में कहा गया कि अपराधी को हर समय इलेक्ट्रानिक टैग पहनना होगा ताकि पुलिस उसके हर कदम का पता लगा सके और उस पर निगरानी रख सके। इसमें कहा गया कि शुरूआत में उसे एक आदेश दिया गया लेकिन वह इसके बावजूद 14 साल की लड़की को धमकाने सहित कई अपराध में शामिल रहा। जिसके बाद उसे इस तरह की निगरानी में रखा गया है।

खबर में यह भी कहा गया है कि एक किशोर अदालत ने पिछले साल सेंधमारी और लूटपाट सहित कई अपराधों पर युवक के शामिल होने के बाद यह फैसला सुनाया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad