Advertisement

चीन में 2050 तक तीन करोड़ पुरूष अविवाहित होंगे

चीन में अगले दशकों में करीब तीन करोड़ पुरूषों को अपने लिए चीन से बाहर पत्नियां खोजनी होगी या फिर अविवाहित ही रहना पड़ेगा।
चीन में 2050 तक तीन करोड़ पुरूष अविवाहित होंगे

चीन के समाजिक विग्यान अकादमी के एक अनुसंधानकर्ता ने आज चेतावनी दी है कि देश में 35 से 59 वर्ष आयु वर्ग में अविवाहित पुरूषों की संख्या 2020 में 1.5 करोड़ होगी जो 2050 तक बढ़कर तीन करोड़ हो सकती है। उन्होंने सरकारी अखबार पीपुल्स डेली को बताया कि कम शिक्षित निचले तबके के पुरूषों के अविवाहित रहने की आशंका ज्यादा है।

 

ऐसा इसलिए भी है क्योंकि सिर्फ प्राथमिक शिक्षा या उससे कम शिक्षा पाने वाले पुरूषों की संख्या में 2010 में 15 प्रतिशत वृद्धि हुई है। नानकाई विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और परिवार नियोजन नीति विशेषग्य युआन शिन ने सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स को बताया कि वर्ष 2050 इनकी संख्या बढ़कर तीन करोड़ होने की संभावना है। चीन में लिंगानुपात पुरूषों के पक्ष में है क्योंकि अभी भी लड़कों का जन्म दर ज्यादा है।

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad