Advertisement

इराक में दोहरे आत्मघाती हमला, 26 लोगों की मौत

इराक के उत्तरी बगदाद में शादी के समारोह को निशाना बना कर किए गए बम हमले में 26 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।
इराक में दोहरे आत्मघाती हमला, 26 लोगों की मौत

प्रांतीय प्रवक्ता अली अल हमदानी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार शाम तिकरित के समीप हजाज गांव में पहला आत्मघाती बम हमलावर शादी समारोह में घुसा और उसने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया।

प्रवक्ता ने बताया कि पहले बम विस्फोट के बाद जब पीड़ितों की मदद के लिए लोग वहां जुटे तब दूसरे हमलावर ने भी विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई जबकि 67 घायल हो गए। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी ने इसकी जिम्मेदारी भी नहीं ली है। वैसे संदेह की सूई इस्लामिक स्टेट की ओर जाती है जिसने पहले भी इस तरह के हमलों को अंजाम दिया है। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad