मॉस्को। मॉस्को के मुख्य हवाईअड्डा देमोदेदोवो के एक हिस्से में गुरूवार की सुबह भीषण आग लग गई। हवाईअड्डे पर यह आग यात्री लगेज के रख-रखाव वाले क्षेत्र में लगी जिससे वहां अफरा तफरी की स्थिति पैदा हो गई। आग की खबर फैलते ही हवाईअड्डे को आंशिक रूप से खाली कराना पड़ा। आग की वजह से कई उड़ानों के समय पर प्रभाव पड़ा। तकरीबन 40 उड़ानों के निर्धारित समय में फेरबदल के कारण देरी हुई है। रूस के आकस्मिक स्थिति के मंत्रालय ने बताया कि देमोदेदोवो हवाईअड्डे पर लगी आग का कारण बिजली के तारों में हुई शॉट सर्किट को माना जा रहा है। मंत्रालय के अनुसार फौरन ही आग पर काबू कर लिया गया है। उड़ानों में देरी के संबंध में मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि यहां आने वाली उड़ानें समय पर हैं केवल यहां से जाने वाली कुछ उड़ानें लंबित हुई हैं।
स्थानीय प्रशासन ने कहा कि लगभग 20 वर्ग मीटर में आग फैलने के बाद करीब 3000 यात्रियों को हवाईड्डा से सुरक्षित निकाल लिया गया है। आकस्मिक मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पाते ही हवाईअड्डा भवन की पूरी तरह जांच के बाद यहां से संचालन सामान्य कर दिया जाएगा। साथ ही मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि जल्द ही यात्रियों के लिए निकास क्षेत्र को खोल दिया जाएगा।