Advertisement

इमैनुएल मैक्रों ने फ्रांस का राष्ट्रपति चुनाव जीता, ली पेन ने दी कड़ी टक्कर

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों दोबारा इस पद पर निर्वाचित हो गए हैं।  राष्ट्रपति चुनाव के लिए...
इमैनुएल मैक्रों ने फ्रांस का राष्ट्रपति चुनाव जीता, ली पेन ने दी कड़ी टक्कर

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों दोबारा इस पद पर निर्वाचित हो गए हैं। 

राष्ट्रपति चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ, जहां मौजूदा प्रेसिडेंट मैक्रों और धुर दक्षिणपंथी नेता ली पेन के बीच सीधी टक्कर बताई जा रही थी। हालांकि अनुमान बताते हैं कि इमैनुएल मैक्रोन ने 57.6% और 58.2% वोटों के साथ फिर से फ्रांस के राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है और इसके साथ उन्होंने मरीन ले पेन को हरा दिया है। फिलहाल वोटों की गिनती जारी है और कभी भी नतीजों की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।

बता दें कि 20 अप्रैल को मैक्रों और ली पेन के बीच लाइव डिबेट हुई थी, जिसमें मैक्रों आगे दिखाई दिए। मगर विश्लेषकों का कहना था कि यदि मतदान कम रहता है तो जीत का पासा किसी भी तरफ पलट सकता है।

यदि 44 साल के मैक्रों दोबारा राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं तो यह वर्ष 2002 में जैक शिराक के बाद ऐसा करने वाले पहली राजनीतिक शख्सियत होंगे। वहीं 53 साल की ली पेन जीतती हैं तो वो फ्रांस की पहली महिला राष्ट्रपति बनेंगी। बता दें कि चुनाव में महंगाई, रूस का यूक्रेन पर हमला और इस्लाम बड़ा मुद्दा बनकर सामने आए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad