Advertisement

गुटेरेस ने कोरोना वैक्सीन के लिए जी20 से की 28 अरब डॉलर उपलब्ध कराने की अपील

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जी20 के सदस्य देशों से सभी कोरोना मरीजों को उपचार तथा...
गुटेरेस ने कोरोना वैक्सीन के लिए जी20 से की 28 अरब डॉलर उपलब्ध कराने की अपील

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जी20 के सदस्य देशों से सभी कोरोना मरीजों को उपचार तथा कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध कराने हेतु 28 अरब डॉलर की राशि मुहैया कराने की अपील की है।

 गुटेरेस ने जी20 के सदस्य देशों को इस संबंध में मंगलवार को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, "मैं जी20 से विकासशील देशों में सहित जिन देशों की स्वास्थ्य प्रणाली और अर्थव्यवस्थाएं कमजोर है उनके लिए कोविड-19 टूल्स एक्सेलेटर (एसीटी-एक्सेलेटर) तथा कोवैक्स वैक्सीन और आवश्यक चिकित्सा वस्तुओं को तैयार करने हेतु 28 अरब डॉलर के वित्तीय गैप को भरने की अपील करता हूं।" 

उन्होंने जी20 के सदस्य देशों से विकासशील देशों को कोविड-19 की संकट से प्रभावी तरीके से निपटने तथा वैश्विक मंदी के अवसाद को रोकने के लिए सक्षम बनाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने वैक्सीन में राष्ट्रवाद का विरोध करने का भी आग्रह किया है।

उल्लेनीय है कि जी20 के सदस्य देशों की 21 तथा 22 नवंबर को ऑनलाइन बैठक होने वाली है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad