Advertisement

ईरानः हसन रूहानी की जीत, दोबारा राष्ट्रपति बनेंगे

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने फिर से राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। ईरान के सरकारी टीवी के मुताबिक रुहानी को चार साल के लिए राष्ट्रपति चुना गया है। उन्होंने इब्राहिम रईसी को चुनाव में करारी मात दी है।
ईरानः हसन रूहानी की जीत, दोबारा राष्ट्रपति बनेंगे

सुधारवादी और मॉडर्न नजरिया रखने वाले रूहानी को 57 फीसदी मत मिले। 68 वर्षीय रूहानी ईरान के दूसरे देशों के साथ संबंधों को सुधारने की हिमायती रहे हैं।

शुक्रवार को चार करोड़ लोगों ने चुनाव में मतदान किया था। चुनाव अधिकारी ने बताया कि 70 फीसदी वोटिंग हुई। लंबी कतारों की वजह से चुनाव अधिकारियों को बैलट जमा करने के लिए आधी रात तक इंतजार करना पडा।

रूहानी के पक्ष में इस अपार जनमत की वजह उनकी 2015 में न्युक्लियर डील मे इस्तेमाल की गई नई नीतियों को माना जा रहा है। उदारवादी रूहानी से ईरानियों को आंतरिक और बाहरी दुनिया में सुरक्षा और अच्छे संबंधों की आशाएं रही हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad