Advertisement

दुबई में ड्राइविंग परीक्षा अब हिंदी में

सितंबर से ऐसे व्यक्ति जो उर्दू, अरबी या अंग्रेजी न जानता हो वह भी दुबई में ड्राइविंग की परीक्षा दे सकते हैं। संयुक्त अरब अमीरात में आने वाले सितंबर से यह परीक्षा हिंदी में भी होगी। हिंदी के अलावा अब ड्राइविंग लाइसेंस पाने की इच्छुक अभ्यर्थी मलयालम, तमिल, बांग्ला, चीनी, रूसी और फारसी भाषा का भी चयन कर सकते हैं।
दुबई में ड्राइविंग परीक्षा अब हिंदी में

 

दुबई आरटीए (सड़क एवं परिवहन प्राधिकरण) में अब उर्दू, अरबी और अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी और अन्य भाषायों को भी जगह दे दी है। अब लिखित परीक्षा सितंबर से इन भाषाओं में भी होगी। , 14 जून :भाषा: संयुक्त अरब अमीरात :यूएई: में आगामी सितंबर महीने से डाइविंग परीक्षा में शामिल होने वाले लोग हिंदी सहित चार भारतीय भाषाओं का चुनाव कर सकते हैं। आरटीए में ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं योग्यता विभाग के निदेशक आरिफ अल मलिक ने कहा कि अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लिखित परीक्षा 11 भाषाओं  ली जा रही है। मलिक ने बताया कि प्रश्न एक स्क्रीन पर दिखाई देंगे। यदि कोई व्यक्ति संबंधित भाषा पढ़ नहीं सकता तो वह हेडफोन लगा कर प्रश्न सुन कर सही उत्तर चुन सकता है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad