दुबई आरटीए (सड़क एवं परिवहन प्राधिकरण) में अब उर्दू, अरबी और अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी और अन्य भाषायों को भी जगह दे दी है। अब लिखित परीक्षा सितंबर से इन भाषाओं में भी होगी। , 14 जून :भाषा: संयुक्त अरब अमीरात :यूएई: में आगामी सितंबर महीने से डाइविंग परीक्षा में शामिल होने वाले लोग हिंदी सहित चार भारतीय भाषाओं का चुनाव कर सकते हैं। आरटीए में ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं योग्यता विभाग के निदेशक आरिफ अल मलिक ने कहा कि अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लिखित परीक्षा 11 भाषाओं ली जा रही है। मलिक ने बताया कि प्रश्न एक स्क्रीन पर दिखाई देंगे। यदि कोई व्यक्ति संबंधित भाषा पढ़ नहीं सकता तो वह हेडफोन लगा कर प्रश्न सुन कर सही उत्तर चुन सकता है।