Advertisement

इंटरपोल में भी ललित मोदी के कनेक्‍शन

ललित मोदी के खिलाफ इंटरपोल की कार्रवाई के दावों पर ही सवाल खड़े हो गए हैं। इंटरपोल के पूर्व प्रमुख रोनाल्‍ड नोबल ने कहा है कि ललित मोदी के खिलाफ किसी तरह का नोटिस जारी करने के लिए भारत सरकार ने कोई आग्रह नहीं किया और न ही कोई सबूत सौंपा। इस बीच ललित मोदी के साथ सार्वजनिक हुई नोबल की तस्‍वीरों ने भी खलबली मचा दी है।
इंटरपोल में भी ललित मोदी के कनेक्‍शन

इंटरपोल से ललित मोदी की खिलाफ ब्‍लू या रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने की अटकलों को तगड़ा झटका लगा है। इंटरपोल के पूर्व प्रमुख रोनाल्‍ड नोबल ने समाचार चैनल एनडीटीवी को बताया है कि भारत सरकार ने कभी ललित मोदी के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह नहीं किया। उधर, ललित मोदी ने इंटरपोल के पूर्व प्रमुख नोबल के साथ फुटबॉल मैच देखते हुए अपनी तस्‍वीर सोशल मीडिया पर सार्वजनिक की है। मोदी ने नोबल को अपना भाई कहकर संबोधित किया है। इन तस्‍वीरों से इंटरपोल में भी ललित मोदी के घनिष्‍ठ संबंधों का आभास होता है।  

इंटरपोल के पूर्व प्रमुख रोनल्ड ने एनडीटीवी से कहा है कि ललित मोदी के खिलाफ नोटिस के लिए भारत की ओर से न कोई आग्रह मिला, न कोई दस्तावेज सौंपे। हालांकि, उन्‍होंने ललित मोदी के साथ मैच देखने और इंटरपोल प्रमुख के तौर पर अपनी भूमिका के बीच हितों के टकराव से पूरी तरह इन्‍कार किया है। ललित मोदी के साथ नोबल की तस्‍वीर उनके रिटायर होने से एक महीने पहले अक्‍टूबर, 2014 की है। उन्‍होंने माना कि वह 2013 से मोदी को जानते हैं। 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad