Advertisement

इंटरपोल के चीफ मेंग हॉन्गवेइ लापता, जा रहे थे चीन

अंतरराष्ट्रीय पुलिस ऑर्गनाइजेशन यानी इंटरपोल के अध्‍यक्ष मेंग हॉन्गवेइ लापता हो गए हैं। कुछ दिन...
इंटरपोल के चीफ मेंग हॉन्गवेइ लापता, जा रहे थे चीन

अंतरराष्ट्रीय पुलिस ऑर्गनाइजेशन यानी इंटरपोल के अध्‍यक्ष मेंग हॉन्गवेइ लापता हो गए हैं। कुछ दिन पहले ही इंटरपोल के अध्‍यक्ष चीन के लिए रवाना हुए थे, लेकिन अब उनकी कोई जानकारी हासिल नहीं हो रही है। फ्रांस सरकार ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चीनी नेता मेंग को आखिरी बार सितंबर के अंत में दक्षिण-पूर्व फ्रांस के लायन में इंटरपोल के मुख्यालय से निकलते हुए देखा गया था। वह तब चीन के लिए रवाना हो रहे थे। वह इंटरपोल के पहले चीनी नेता हैं। बता दें कि इंटरपोल से 192 देश की लॉ एन्फॉर्समेंट एजेंसी जुड़ी हुई है।

मेंग की पत्नी ने उनके लापता होने की रिपोर्ट लिखाई थी। सूत्र ने बताया, 'वह फ्रांस में लापता नहीं हुए हैं।' यूरोपीय देश का कहना है कि वह 29 सितंबर को फ्रांस से रवाना हुए थे।

इंटरपोल के लिए नवंबर 2016 में नियुक्त होने से पहले मेंग चीन में पब्लिक सिक्यॉरिटी के वाइस मिनिस्टर थे। उन्हें इंटरपोल चीफ का पद 2020 तक के लिए मिला था। उधर, चीन उनकी नियुक्ति को कथित आर्थिक अपराध की जांच में अंतरराष्ट्रीय मदद पाने के अवसर के रूप में देख रहा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad