Advertisement

आईएस के आतंकियों ने की 11 पुलिसकर्मियों की हत्या

अफगानिस्तान के उत्तरी इलाके जोजान प्रांत में इस्लामिक स्टेट ने दस पुलिस अधिकारियों और एक पुलिस कमांडर की पत्नी की हत्या कर दी।
आईएस के आतंकियों ने की 11 पुलिसकर्मियों की हत्या

जोजान के गवर्नर के प्रवक्ता मोहम्मद रेजा गफोरी ने आजल खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस अधिकारी कल जब मस्जिद में से निकल रहे थे तब निशाना बनाकर उन पर हमला किया गया।

इस हमले के बारे में जैसे पुलिस कमांडर की पत्नी को इस बारे में जानकारी मिली तो वह फौरन घटनास्थल की ओर दौड़ी जहां उनकी भी हत्या कर दी गई।

गौरतलब है कि आईएस से जुड़े आतंकवादी अफगानिस्तान के पूर्वी क्षेत्र में सक्रिय हैं, लेकिन हाल में देश के उत्तर में भी उन्होंने हमले करने शुरू किए हैं। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad