दुनिया में तेजी से पैर पसारते जा रहे दुर्दांत आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी के एक वीडियो जारी कर जान से मारने की धमकी दी है। वीडियों में उनकी तस्वीरें गोलियों से छलनी की हुई दिखाई गई हैं। वीडियो में इन सोशल मीडिया वेबसाइटों के अपने मंचों पर आतंकवादी विषय वस्तुओं को ब्लाॅक करने की कोशिश की भी खिल्ली उड़ाई गई है। आईएस ने 25 मिनट के वीडियो में दावा किया है कि वे लोग सोशल मीडिया मंचों पर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले अकाउंटों को बंद करने की कोशिशों के खिलाफ पलटवार कर रहे हैं। वीडियो में टेक उद्यमियों को एक सीधी धमकी देते हुए उन्हें अमेरिकी धर्मयोद्धा सरकार का सहयोगी बताया गया है। जुकरबर्ग और डोरसी की तस्वीरें फुटेज में गोलियों से छलनी की हुई देखी जा सकती हैं।
दि सन की खबर के मुताबिक वीडियो का शीर्षक फ्लेम्स आॅफ सपोर्टर्स है और इसे खुद को खिलाफत सेना के बेटे बताने वालों के समूह ने जारी किया है। इसमें दोनों लोगों को धमकी दी गई है। इसमें कहा गया है कि यदि आप एक अकाउंट बंद करोगे तो हम बदले में 10 खोलेंगे और जल्द ही आपका नामोनिशान मिटा दिया जाएगा। एक अन्य स्लाइड में उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने 10,000 फेसबुक अकाउंट, 150 फेसबुक ग्रुप और 5,000 से अधिक ट्विटर अकाउंट हैक किए हैं। आईएसआईएस की आॅनलाइन गतिविधियों पर नजर रखने वाले दो विद्वानों ने इस बात की पुष्टि की है कि वीडियो को कुछ सोशल मीडिया मंचों सहित आईएसआईएस के कई मंचों पर पोस्ट किया गया है। फेसबुक की एक प्रवक्ता ने इस हफ्ते की धमकी पर प्रतिक्रिया करने को कहे जाने पर फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया। वहीं, ट्विटर के एक प्रवक्ता ने आतंकवाद या हिंसक धमकी वाले अकाउंट को निलंबित करने की कंपनी की नीति को दोहराया।