विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम यॉन्ग किम ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर बधाई देते हुए कहा कि दुनिया को ‘आपके जैसे और नेताओं की जरूरत है।’ किम ने प्रधानमंत्री को एक साल में गरीबी समाप्त करने के लिए उठाए गए दूरदृष्टि वाले कदमों के लिए बधाई दी।
विश्व बैंक प्रमुख ने ट्वीट किया, ‘भारत में गरीबी समाप्त करने के लिए एक साल के दूरदृष्टि वाले कदमों के लिए बधाई। दुनिया को आप जैसे और नेताओं की जरूरत है।’ मोदी ने उनके इस संदेश पर धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने टि्वट किया, ‘जिम किम को धन्यवाद। हम सभी को दुनिया को रहने के लिए बेहतर स्थान बनाने को मिलकर काम करना होगा। विशेष रूप से गरीबी समाप्त करने के लिए।’