Advertisement

मलाला यूसुफजई बनीं करोड़पति

लड़कियों को शिक्षा दिलाने के सवाल पर तालिबान का विरोध कर दुनिया भर में सुर्खियां बटोरने वाली और नोबेल शांति पुरस्‍कार विजेता मलाला यूसुफजई करोड़ों की मालकिन हो गई हैं। अपनी जीवनी 'आई एम मलाला' की बिक्री और दुनियाभर में बच्‍चों की शिक्षा और अन्‍य मुद्दों पर भाषण देकर उन्‍होंने ये पैसे कमाए हैं। पाकिस्तानी मूल की मलाला और उनका परिवार इंग्लैंड में रहता है।
मलाला यूसुफजई बनीं करोड़पति

डेली मेल ने द टाइम्‍स की रिपोर्ट के हवाले से कहा, मलाला की जीवनी के अधिकारों को लेकर सालारजई लिमिटेड नाम की जो कंपनी बनाई गई थी उसे 1.1 ब्रिटिश पाउंड (करीब 10 करोड़ रुपए) का मुनाफा हुआ है। इसमें से उन्‍हें बतौर टैक्‍स करीब दो करोड़ रुपये देने होंगे।रिपोर्ट में कहा गया कि मलाला के पिता जियाउद्दीन यूसुफजई और उनकी मां तूर पेकई इस कंपनी के अन्‍य संयुक्त शेयरहोल्‍डर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल अगस्‍त त‍क इस कंपनी के बैंक अकाउंट में करीब 22 करोड़ रुपये थे।मलालाकी जीवनी तीन साल पहले प्रकाशित हुई थी और अभी तक इसकी करीब 18 लाख प्रतियां बिक चुकी हैं। मलाला 2012 में तब सुर्खियों में आई थीं जब पाकिस्तान के स्वात प्रांत में तालिबानी आतंकवादियों ने उनके सिर में गोली मार दी थी। लड़कियों को स्‍कूल नहीं भेजने के अपने फरमान का पालन नहीं होने के बाद तालिबान ने यह कदम उठाया था। मलाला इस हमले में बच गईं और दुनियाभर में उनकी पहचान बनी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad