दोनों देशों के बीच कारोबार और निवेश संबंधों को कम बताते हुए मोदी ने कहा कि असैन्य परमाणु क्षेत्रा, खनन, स्वास्थ्य सुविधा, फार्मास्युटिकल्स और डेयरी के क्षेत्रा में दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग की काफी संभावनाएं हैं। हमें अपने आर्थिक संबंधों के विस्तार के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी का उपयोग करने की संभावना तलाशनी चाहिए। उन्होंने मंगोलिया के लिए आईटीईसी प्रशिक्षण की संख्या को 150 से बढ़ाकर 200 करने और भारत व मंगोलिया संयुक्त स्कूल स्थापित करने की भी घोषणा की।
भारत ने मंगोलिया के बीच हुए ये अहम समझौते
3. पशु स्वास्थ्य और डेयरी के क्षेत्र में सहयोग
4. सजायाफ्ता लोगों के आपसी ट्रांसफर के लिए संधि
5. मेडिसीन और होम्योपैथी के क्षेत्र में सहयोग
6. सीमा सुरक्षा, पुलिसिंग और सर्विलांस के क्षेत्र में सहयोग
7. 2015 से 2018 के बीच सांस्कृतिक सहयोग बढ़ाने का करार
8. मंगोलिया में साइबर सिक्युरिटी ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना
9. भारतीय फॉरेन सर्विस इंस्टिट्यूट और मंगोलिया के डिप्लोमैटिक अकादमी के बीच करार
10. भारतीय और मंगोलियाई विदेश मंत्रालय के बीच सहयोग बढ़ाने पर करार
11. रिनुअल एनर्जी के क्षेत्र में सहयोग
12. दोनों देशों के नेशनल सिक्युरिटी काउंसिल के बीच सहयोग
13. मंगोलिया में इंडो-मंगोलिया फ्रेंडशिप सेकेंडरी स्कूल की स्थापना
14. भारत के टाटा मेमोरियल सेंटर और मंगोलिया के नेशनल कैंसर सेंटर के बीच करार
मंगोलिया की संसद को किया संबोधित
प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी ने आज मंगोलिया की संसद को संबोधित करते हुए वहां से भी अपना विशेष संबंध निकाला लिया। मंगोलिया की संसद हुराल में सांसदों को अपने 25 मिनट के संबोधन के अंत में मोदी पीछे की ओर मुड़े और मंगोलिसर के राष्ट्र चिन्ह की ओर इशारा किया, जिसमें अन्य प्रतीकों के साथ कमल भी शामिल है। मोदी ने कहा, जब मैंने संसद में प्रवेश किया तो यह प्रतीक चिन्ह देखा और संसद के साथ विशेष संबंध पाया। राष्ट्र चिन्ह की ओर इशारा करते हुए प्रधानमंत्राी ने सांसदों से कहा कि इस राष्ट्र चिन्ह में एक कमल भी है और मेरी पार्टी भाजपा का चिन्ह भी कमल है।मोदी की इस टिप्पणी पर सांसदों ने जोरदार तालियां बजाई। मोदी ने कहा, आप हमें अपना तीसरा पड़ोसी और आध्यात्मिक पड़ोसी कहते है। हम इस सम्मान के साथ जुड़े सभी उत्तरदायित्वों को हमेशा पूरा करेंगे। मंगोलिया की संसद को रविवार को विशेष कार्यवाही के लिए खोला गया।