Advertisement

चीन में भी ‘नैतिक पुलिसिंग’

अगर आपको लगता है कि किसी को चूमने या आपस में बाहों में लिपटे होने पर भारत के कुछ ‘शुद्धतावादी’ ही आवाज उठाते हैं तो यह खबर आपके लिए है। चीन में पिछले दिनों भूमिगत मार्ग पर एक युवा जोड़ों के चुंबन करने और अंतरंग होने का वीडियो वायरल होने पर वहां के लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इसके बाद पुलिस ने यात्रियों को चेताया है कि ऐसा करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।
चीन में भी ‘नैतिक पुलिसिंग’

सरकारी अखबार पीपुल्स डेली ने आगाह करते हुए लिखा है, ‘भूमिगत मार्ग में चुंबन ले रहे हैं तो सावधान रहें। पुलिस आपसे पूछताछ कर सकती है।’ हाल ही में चीन के उत्तर पूर्वी लिओनिंग प्रांत के शेनयांग में भूमिगत मार्ग टेन में एक युवा जोड़े का चुंबन लेने और अंतरंग होते एक वीडियो वायरल हो गया था जिस पर नेट उपभोक्ताओं ने कड़ा विरोध जताया था। अखबार ने अपने वेब संस्करण में इस वीडियो से संबंधित तस्वीरें भी छापी हैं।

 

वीडियो और फोटो डालने वाले व्यक्ति ने लिखा, ‘क्या आप सार्वजनिक स्थलों पर थोड़ी शालीनता दिखा सकते हैं? आपके आसपास मौजूद बच्चों का क्या? शेनयांग पुलिस ने इस मामले में जांच कर उस जोड़े को तलाश रही है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad