Advertisement

मोरक्को का लड़ाकू विमान यमन में लापता

मोरक्को के सैन्य बल ने कहा है कि उसका एक लड़ाकू विमान लापता है।
मोरक्को का लड़ाकू विमान यमन में लापता

यह विमान यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ सऊदी अरब के नेतृत्व में सुन्नी देशों के गठबंधन के हवाई हमले में हिस्सा ले रहा था। सरकारी समाचार एजेंसी एमएपी ने सोमवार को तड़के बताया कि उसका यह विमान रविवार शाम छह बजे के बाद से ही लापता है। एक अन्य विमान के पायलट ने बताया कि लापता हुए विमान के पायलट को उन्होंने नहीं देखा है और कहा कि इस संबंध में जांच की जा रही है।

खाड़ी के बाकी देशों के साथ मोरक्को की फौज यमन में बड़े भूभाग पर कब्जा कर चुके हूती विद्रोहियों के खिलाफ हवाई हमले में हिस्सा ले रही है। मोरक्को ने संयुक्त अरब अमीरात में छह एफ-16 लड़ाकू विमानों को तैनात किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad