Advertisement

म्यामांर: नाव पलटने से 18 लोगों की मौत

म्यामांर में शनिवार को एक नौका के डूबने से उसमें सवार 20 लोगों की मौत हो गई। जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय नौका में 40 लोग सवार थे।
म्यामांर: नाव पलटने से 18 लोगों की मौत

ग्लोबल न्यूज लाइट ऑफ म्यांमा के मुताबिक पैथिन के निकट एक नदी में एक मालवाहक जहाज के साथ आमने सामने की टक्कर के बाद 80 यात्रिायों को लेकर जा रही एक नौका तुरंत डूब गई। पैथिन एक बंदरगाह शहर है जो यंगून के पश्चिम में स्थित है। इस नौका में एक शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे अतिथि सवार थे।

सरकारी मुखपत्र ने दो अन्य लोगों के मारे जाने की पुष्टि किए बगैर बताया कि, अब तक ध्वस्त हो गए जहाज से चार पुरूष और 14 महिलाओं सहित 18 लोगों के शव बरामद किए गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि म्यांमार में यह तीसरी बड़ी नाव दुर्घटना है। इससे पहले गत वर्ष अक्टूबर माह में नाव पलटने से 73 लोग मारे गए थे जबकि मार्च 2015 में 64 लोगों की मौत हो गई थी। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad