दि ऑस्ट्रेलियन मुस्लिम पार्टी के संस्थापक दिया मोहम्मद ने कहा है कि उनकी पार्टी अगले संघीय चुनाव में सीनेट की सीट जीतने की उम्मीद में हर राज्य में उम्मीदवार उतारेगी। मोहम्मद ने नई पार्टी का गठन करने के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि इस पार्टी का गठन इस्लाम के खिलाफ राजनीतिक सक्रियता बढ़ने के जवाब में भी किया गया है। उन्होंने कहा, चार या पांच इस्लाम-विरोधी पार्टियां बनाई जा रही हैं और हमने सोचा कि हमें इस संदर्भ में कुछ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक बहस में मुस्लिमों के मुखर न होने की आलोचनाओं के जवाब में पार्टी उनके समुदाय को राष्ट्रीय राजनीतिक परिदृश्य में एक मंच उपलब्ध करवाएगी। मोहम्मद ने कहा, ऐसा पहले नहीं हो पाया था शायद इसलिए क्योंकि हम नहीं जानते थे कि ऐसा किया कैसे जाए या फिर हम बहुत बंटे हुए थे। इसलिए उम्मीद है कि अब नई इस्लामिक पार्टी के गठन से कम से कम हमें वह अवसर तो मिलेगा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिधित्व उन धारणाओं का जवाब देने का उत्कृष्ट तरीका है, जिनमें कहा जाता है कि इस्लाम और मुस्लिम ऑस्ट्रेलियाई जीवनशैली के अनुरूप नहीं हैं।
ऑस्ट्रेलिया में एक धर्म विशेष पर आधारित राजनीतिक दल का गठन ऐसे समय में हुआ है जब कुछ दिनों पहले ही फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक बड़ा आतंकवादी हमला हुआ। इस हमले में 129 लोगों की जान चली गई थी। पेरिस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है। इसके बाद से पूरे यूरोप में इस्लामी चरमपंथ के लेकर बहस तेज हो गई है।