उत्तर कोरिया के अब तक के सबसे बड़े परमाणु परीक्षण करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उसे चीन के लिए शर्मिंदगी का बड़ा कारण बताया है। ट्रंप ने ट्वीट किया, “उत्तर कोरिया ने बड़ा परमाणु परीक्षण किया। उसकी कथनी और करनी अमेरिका के लिए शत्रुतापूर्ण और खतरनाक है।” उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “उत्तर कोरिया एक उद्दंड देश है जो बड़ा खतरा बन गया है और चीन को शर्मसार कर रहा है जो कि उसकी मदद की कोशिश कर रहा है, लेकिन थोड़ी ही सफलता मिली है।”
North Korea has conducted a major Nuclear Test. Their words and actions continue to be very hostile and dangerous to the United States.....
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) 3 September 2017
..North Korea is a rogue nation which has become a great threat and embarrassment to China, which is trying to help but with little success.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) 3 September 2017
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने रविवार को दावा किया कि उसने एक अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल से ले जाने वाले एक हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण किया। यह उत्तर कोरिया का छठा और सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण है। उत्तर कोरिया ने सितंबर 2016 में अंतिम बार परमाणु परीक्षण किया था। परमाणु हथियार विकसित करने के लिए उसने संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का उल्लंघन किया और मिसाइलों का परीक्षण किया, जिसकी जद में अमेरिका की सरजमीं भी आ सकता है।