Advertisement

अमेरिकी मदद रुकने पर बिफरा पाक

पाकिस्तान ने अमेरिका द्वारा 300 मिलियन डॉलर यानी करीब दो हजार करोड़ रुपये की मदद रोक देने की कड़ी आलोचना की है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने अफगानिस्तान में सक्रिय हक्कानी नेटवर्क समेत सभी आतंकवादी संगठनों पर कड़ी कार्रवाई की है। इसके बावजूद अमेरिका ने उसकी मदद रोक दी है।
अमेरिकी मदद रुकने पर बिफरा पाक

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रतिनिधि पीटर लवॉय से मीटिंग के दौरान पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने अमेरिका की ओर से सैन्य सहायता रोके जाने पर अपनी चिंता जाहिर की।

गौरतलब है कि अमेरिकी रक्षा मंत्री ऐश्टन कार्टर ने हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ पाकिस्तान की कार्रवाई को पर्याप्त नहीं माना था और अमेरिकी संसद ने पाक को दी जाने वाली सहायता राशि को मंजूरी नहीं दी। इसके कारण अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने पाक को दी जाने वाली 300 मिलियन डॉलर की सहायता रोक दी। अमेरिका की ओर से पाक को यह राशि अफगानिस्तान में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ उसकी सैन्य कार्रवाई के एवज में दी जानी थी। एक बयान में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा, 'पाकिस्तान की ओर से हक्कानी नेटवर्क समेत सभी आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के बावजूद अमेरिका ने इस तथ्य पर विचार करने से इनकार कर दिया।' बीते दिनों में अमेरिका और पाक के बीच कुछ मुद्दों को लेकर तनातनी बढ़ने की ओर इशारा करते हुए चौधरी ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती के लिए बातचीत जारी रहनी चाहिए। गौरतलब है कि गुरिल्ला हमलों के लिए कुख्यात आतंकवादी संगठन हक्कानी नेटवर्क अमेरिका की नेतृत्व वाली नाटो सेना और अफगान सुरक्षा बलों के निशाने पर है। हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ जंग में पाकिस्तान भी अमेरिकी सुरक्षा बलों का साझीदार है। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad